भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिल्लाये जंगल / गरिमा सक्सेना
Kavita Kosh से
जीवन में क्या दुख ही दुख है
सुख को भी तो गाओ भाई
‘कंकरीट हम
तक बढ़ आये’
आज बहुत चिल्लाये जंगल
जंगल के ऊँचे पेड़ों में
थे हरियाली के ही मानक
जंगल ने देखा था कब यह
ऊँचाई का रूप भयानक
उसको डर है
कहीं पाँव तक
बढ़ कर आ जाए न मरुस्थल
शहरों के इस वहशीपन से
जंगल था अनभिज्ञ अभी तक
कँपा रही थी रूह-रूह को
क्रूर कुल्हाड़ी की ठक-ठक-ठक
सच सम्मुख
विद्रूप खड़ा है
कौन करेगा पर इसका हल
जंगल की चीख़ों में शामिल
कल मानव की चीख़ें होंगी
कितने दिन तक छल पाएगा
अपने अंतरमन को ढोंगी
क़ुदरत को बैरी कर
इक दिन
ख़ुद भी होगा इतना विह्वल