भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चूहा और बिल्ली / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
बिल्ली से बचने को चूहा
स्कूटर लाया झटपट,
चुहिया को पीछे बैठाकर
उसे चलाया फट-फट।
बिल्ली ने देखा तो दौड़ी
लेकिन आखिर कब तक,
एक किलोमीटर आगे वे
निकल चुके थे तब तक।
[नवभारत टाइम्स (मुंबई), 28 दिसंबर 1975]