भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चूहेमल और स्कूटर / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
बड़ी शान से चूहेमल ने
एक खरीदा स्कूटर,
चुहिया को पीछे बैठकर
चले लगाने चक्कर।
लेकिन जब बिल्ली मौसी को
देखा बीच सड़क पर,
काँपा उनका हाथ ज़ोर से
हुई पेड़ से टक्कर।
[शावक मार्च 1975]