भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तक रहे तन में जिया / मजरूह सुल्तानपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक रहे तन में जिया वादा रहा, ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
ओ... हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये

धूप लगेगी जब जब तुमको सजना
ओ डारून्गी मैं आंचल की छैयां
साँझ पड़े जब थक जाओगे बलमा
वारूँगी मैं गोरी गोरी बैयां
डोलूँगी बनके चाँदनी मैं तेरे अँगना
जब तक रहे तन में जिया वादा रहा ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये

सारी जनम को अब तो अपने तन पे हाँ
ओ ओढ़ी चुनरिया मैंने साजन की
खिली रहे मुस्कान तेरी फिर चाहे
ओ लुट जाये बगिया मेरे जीवन की
मैं जीवन छोड़ दूँ छोड़ूँ न मैं तेरी गलियां
जब तक रहे तन में जिया वादा रहा ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये