भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जलते रहे सवाल / गरिमा सक्सेना
Kavita Kosh से
अपनी चादर बढ़ा रहे हैं
कब आँसू को पोंछ सके वो
बने कहाँ रूमाल किसी का
खड़े कर लिये महल दुमहले
बिठवाये दरबान दरों पर
खिड़की साउंड प्रूफ काँच की
चीख़, रुदन आये मत भीतर
टीवी पर सब सुन ही लेंगे
बाहर क्या है हाल किसी का
समाधान का सुर है ग़ायब
प्रश्नोत्तर की ता-ता थैया
सबके उत्तर पूर्व नियत हैं
पूछो चाहें कुछ भी भैया
घी डालो नित और हवा दो
जलता रहे सवाल किसी का
भूले हैं जो शक्ति एकता
उन्हें सहज है मूर्ख बनाना
सुर में सुर मिल ही जायेंगे
आँतें जब माँगेंगी खाना
दाने ऊपर बिखरे हों तो
कहाँ दिखेगा जाल किसी का