भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ेनिया एक-6 / एयूजेनिओ मोंताले

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: एयूजेनिओ मोंताले  » ज़ेनिया एक-6

तुमने गद्य या पद्य रचकर
अपने निशान छोड़ जाने की बात
कभी नहीं सोची,
यह तुम्हारी ख़ूबसूरती थी
और बाद में मेरा आत्मधिक्कार ।

यही बात मुझे डराती भी थी
कि किसी दिन तुम मुझे
’सुखी नगर के दुखी कवियों’ के
टर्र-टर्र से भरे जोहड़ में धकेल दोगी ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल