भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाति का नाग / अरविन्द भारती
Kavita Kosh से
मानवता का पाठ
पिता ने उसे पढ़ाया
पर स्कूल के फॉर्म में
हिन्दू मुस्लिम का कॉलम आया
फिर जाति का नाग धीरे से
फुस्कारते हुए मुस्कुराया
हैरान परेशान पिता ने
अपना फ़र्ज़ निभाया
पहले दिन मैडम ने
उसको पाठ पढ़ाया
वो हिन्दू है
राज ये उसको बतलाया
एक दिन बिटिया रानी
रोते रोते घर आई
चमरिया कहके सबने उसकी
खिल्ली खूब उड़ाई
रोते रोते बोली बिटिया
पापा पापा ये चमरिया क्या होता है?
क्या मैं चमरिया हूँ?
मासूम के सवालों से विचलित पिता
उसके सिर पर हाथ फेरता है
और बिटिया रानी सर गोदी में रखकर
बस एक ही रट लगाती रही
मुझे चमरिया नहीं बनना पापा
मुझे चमरिया नहीं बनना।