भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन / रामावतार यादव 'शक्र'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
निर्झरिणी ने कहा अचल से
आँखों में आँसू भरकर-
”आई तेरे मधुर अंक में
जलन बुझाने को पल भर।
पर, तुम निष्ठुर बन ठुकराते,
मैं बहती जाती अनजान।
अंतस में आकुलता भरकर,
जीवन में अशान्ति लेकर।“
अचल ने कहा-”स्थिर होकर मैं
देख रहा जगती चंचल।
व्यर्थ विघ्न तू डाल रही है,
रहने दे मुझको अविचल।
जाल बिछा माया-ममता का
मेरी भंग समाधि न कर।
जीवन अग्नि परीक्षा है यह,
यही सोचता मैं प्रतिपल।“
-1934 ई.