भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जूता / अरुण चन्द्र रॉय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जूता
पैरों में होता है
सभी जानते हैं
कोई नई बात नहीं
लेकिन
जूता
पैरो की ठोकरों में
रहता है
सदैव
झेलता हुआ
तिरस्कार
अवहेलना

हाँ
मैं कर रहा हूँ
जूते की बात
जो
पैरों में नहीं
हमारे बीच रहता है