भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो भी हो / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
भाई
वजूद मेरा तो क्या
तुम्हारा भी नहीं
मैं अपने पंख
और तुम अपने
मन के सहारे ही तो हो
जो भी हो
आसमान साफ है
मन निःसंग
जरा
इस भूल-भुलैया में
उम्मीदें जगाओ
मगर सूनो
मैं अपनी पांखों का मखौल नहीं बनाऊंगा।