भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्वार और नाविक / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
नाव नाविक खे रहा है !
सिंधु-उर को चीर अविरल
दौड़तीं लहरें भयंकर,
सनसनाती हैं हवाएँ
उग्र स्वर से ठीक सर पर,
छा रहा नभ में सघन तम
इस क्षितिज से उस क्षितिज तक
- पास हिंसक जंतु कोई
- साँस लम्बी ले रहा है !
दूर से आ मेघ गहरे
घिर रहे क्षण-क्षण प्रलय के,
घोर गर्जन कर दबाते
स्वर सबल आशा विजय के,
घूरती अवसान-बेला
मृत्यु से अभिसार है,
पर
- अटल साहस से सतत बढ़
- यह चुनौती दे रहा है !