भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झबरे का दु: ख / अंजना वर्मा
Kavita Kosh से
झबरा कुत्ता बाहर बैठा, मन में सोच रहा था
खा-खाकर मैं बोर हो गया, करने को रहा क्या?
दौड़ लगायी मैंने कितनी, हरी लान पर जाकर
बिल्ली पर भी झपटा लेकिन, हुआ नहीं कुछ धाकड़।
तभी दिखाई पड़ी उसे, रखी चप्पल की जोड़ी,
मम्मी भीतर थी उसने, बाहर चप्पल थी छोड़ी।
बड़ी खुशी में सीधे ले भागा झाड़ी की ओर,
लगा काटने मुर्ग मुसल्लम खाये जैसे चोर।
मम्मी ने जब चप्पल ढूँढ़ी, मिली उन्हें बस सोल,
फीते गायब थे, झबरा भी छुपा, खुली पर पोल।
मम्मी ने तब पूछा, " तुमको चप्पल से क्या लेना?
झबरा बोला, " लाती क्यूँ ना मेरे लिए खिलौना?
भैया-दीदी को लाती हो पुस्तक और खिलौने?
सब जाते स्कूल मुझे ना भेजा तुमने पढ़ने!