भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठूंठ सा आदमी / मंजुश्री गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कंक्रीट के जंगल में
संवेदना के पत्तों से विहीन
अपनी जड़ों से उखड़ा हुआ
अपनी अकड़ में अकड़ा हुआ है
ठूंठ सा आदमी.
धूल भरी हवा और
प्रदूषित जल से सिंचित
नोटों की खाद को तरसता
नोटों से ही औरों को परखता
अपने ही घर में
अजनबी सा रहता
खुद से ही बेजार है
ठूंठ सा आदमी!