भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डण्डा-डोली पालकी ! / कन्हैयालाल मत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डण्डा डोली पालकी,
जय कन्हैया लाल की !

आगे-बागे टूल के,
झाँझ-मँजीरे फूले के,
शंख-समन्दर कूल के
ढपली धुर बंगाल की !
जय कन्हैया लाल की !

कमर-करधनी कोंस की
वंशी सूखे बाँस की,
जिसमें जगह न साँस की,
झाँकी बड़े कमाल की !
जय कन्हैया लाल की !

माखन-मिसरी घोलकर,
मन-भर पक्का तोलकर,
खाते हैं दिल खोलकर,
रबड़ी पूरे थाल की !
जय कन्हैया लाल की !