भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढेर सारा प्यार / महेश सन्तोषी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार का कोई ढेर नहीं होता,
हमने तो नहीं देखा
शायद तुमने कहीं देखा है
इसलिए कागज में लपेटकर
मुझे ढेर सारा प्यार भेज दिया,
जैसे -
मन के अपरिमित अपनत्व को
तुमने दो शब्द दिए, आकार दिया,
एक अनन्यतम एहसास को सुन्दरतम् आकृति दी,
साँसों में प्रवाहित किसी सत्य को
वैसा का वैसा शत्-शत् साकार किया,

मात्राएँ दीं तुमने अनुभूतियों को
सीमित अक्षरों को असीमताएँ दीं,
पास में तो नहीं थीं तुम या तुम्हारी बाँहें
पर शब्दों में, अपनी लम्बी-लम्बी बाँहें हमें भेज दीं,
हमारे सह-अस्तित्व को
तुमने अर्थ दिया, अस्मिता दी,
आशाओं से आच्छादित आकाश दिया,

अपनी स्नेहसिक्त, उंगलियों,
हथेलियों से ही नहीं
अपने स्पन्दित प्राणों से भी
हमारे स्पन्दित प्राणों को छू लिया!