भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तथाता / वैशाली थापा
Kavita Kosh से
अनायास नहीं बोलोगी तुम
अभिव्यिक्ति से पहले गहरे मौन के अर्थ को टटोलोगी
एक विचार पर बहुत कुछ कह सकती हो
पहले नापोगी
नहीं कहने और कहने के बीच की दूरी को
असहमती से बहुत जल्दी सहमत नहीं हो जाओगी
ढल जाओगी। कठिन समय की तरह अटक सकती थी
टल जाओगी।
नहीं कहोगी ‘यहाँ कितना अँधेरा है।’
नहीं जताओगी ‘यह किस तरह के लोग है?’
शुरूआत में आँख ज़ाहिर करेंगी
अन्त में नदी में तैरना छोड़ कर बहने लगोगी
तुम नदी ही हो जाओगी
और बया करने को कुछ शेष नहीं रहेगा।