भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलाई की मुलक / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पषवाड़ा फेरे सो रही है
मानिनि-सी वह
पलका दे रही है पाल
गोरे डील-सी
झुकी है नीम की मनुहार
तन पर नर्म
कामना-सी व्यापती है गन्ध
गहरी नींद के मिस फूटती है
पुलक !

छुपाये भी नहीं छुपती
रह-रह दिप रही जल में
मुग्धा तलाई की मुलक !

(1982)