भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी हँसी / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम्हारी हँसी की स्मृति से
जगमगाते हैं मेरी रातों के तारे


तुम्हारी हँसी को सुनने से
करवट लेता है जैसे अलसाये आकाश में तानों का हुजूम
दूर कहीं चटख़ते हैं देह के निर्झर में सोये हुये राग
टूटे-बिखरे टुकड़े
बिसरी हुई बन्दिशों के सार


तुम्हारी हँसी को देखने से
दरियाओं के रंग उमड़कर ढल जाते हैं चित्रों-से
झोपड़-पट्टी के घर-द्वार


लेकिन तुम्हें देखने से साक्षात्
प्रात नभ के आँगन में
सूर्य ने यूँ किलक भरी हो
भोर में डूबे मौन समुद्र को
मिल गई हो मानो बाल क्षितिज की भाषा