भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे आते ही / दिनेश्वर प्रसाद
Kavita Kosh से
तुम्हारे आते ही
मन के घने जँगल में सूरज उग आता है
कोहरे में लिपटी हुई पहाड़ियाँ
सिर उठाने लगती हैं
और ताल का बरसों से थिराया हुआ पानी
सहसा काँप जाता है
न जाने कितनी सदियों की किन-किन देहों को
पारदर्शी करती हुई
अनजानी-अनसूँघी गन्ध
मुझ तक बढ़ आती है !
(20 अक्तूबर 1968)