भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हे पुकारते हुए / सुदीप बनर्जी
Kavita Kosh से
तुम्हें पुकारते हुए
सुधरा नहीं जीवन
कुछ कम नहीं हुआ
रोज़ाना का विलाप
नहीं ही सध पाया
चुपचाप शान्त मन
हाहाकार क़ाबिज़ रहा
लोगों में, अकेले में
किसे पुकारें अब आर्त्त होकर
कहाँ जाएँ इतने बड़े वतन में
इस रोज़मर्रा का मारा ईश्वर
अब दम तक नहीं लेता
अपनी किसी रहगुज़र में ।
रचनाकाल : 1993