भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दस्तक / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दरवाज़े
बने होते हैं
दस्तकों के लिए।

दस्तक से
तड़प उठते हैं
किवाड़ के रोम-रोम।

दरवाज़े
सुनना जानते हैं दस्तक
पर चुप रहते हैं
गरीब के सपनों की तरह।

दरवाज़े
जानते हैं
दस्तकों की भाषा।

सुनवाई
न होने पर
दरवाज़े छोड़ देते हैं दीवारें
और दीवारों के घर।