भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन के यायावर को / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गले हुए पीतल के सागर को
नाम न दो ।

धुएँ का रंग गहरा
काठ का सहन ठहरा
ऐसे में दिन के यायावर को
शाम न दो ।

चूक गए ताड़ हुए
रेत के पहाड़ हुए
रंगों के आँचल को, खूँट दो
सलाम न दो ।

चन्दन के घाट बँधे
लम्बे-चौड़े कन्धे
नील के सरोवर को बोली-
नीलाम न दो ।