भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुस्साहस / मुकुटधर पांडेय
Kavita Kosh से
एक दिन की बात है, हे पाठकों
नोन की जब एक छोटी सी डली
सिन्धु के जल पूर्ण दुर्गम-गर्भ की
थाह लेने के लिए घर से चली
किन्तु थोड़ी दूर भी पहुँची न थी
और उसमें वह स्वयं ही घुल गई
रंग के मद में अहो पूरी रंगी
वे महा भ्रमपूर्ण आँखे धुल गई
कर बड़ा साहस चली थी वह झपट
सिन्धु के तल का लगाने को पता
वो सकल निज रूप-गुण को ही हरे
हो गई उसमें स्वयं ही लापता।
-सरस्वती, जनवरी, 1917