भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वन्द्व की भाषा / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जन्म लेने में अगर
असमर्थ है सूरज
काट पत्थर की किवाड़ों को
भूल जा गिनती-पहाड़ों को

ये ध्वजाएँ कमर तक आएँ
टूट जाएँ परिधि-रेखाएँ
रेल की पटरी सरीखा, तू
लाँघ जा ऊँचे पठारों को
भूल जा गिनती-पहाड़ों को

उठा ले सूरज किरण आए
जागरण का गीत लहराए
दोपहर के द्वन्द्व की भाषा
बाँचता जो बेसहारों को
काट पत्थर की किवाड़ों को