भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी दर्शन / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं अब तक रस्सियां पूजता था
दुर्बल रस्सियां
क्योंकि
दुनिया के औजार
पत्थर को तोड़ते-फोड़ते थे
मगर काटते नही थे
काटती थी सिर्फ रस्सियां
धीरे-धीरे घिस कर
और सच ! याद आया
मैंने तब तक नदी देखी नही थी

मैं अब रस्सियों की पूजा नही करता
अब मैंने नदी को देख लिया है
और पहचान लिया है
नदी की पत्थर काटने की ताकत को
बिना घिसे-जमीन के ऊपर बहते रहकर
मैं नदी को अभिवादन करता हूं
प्रणाम करता हूं
नदी की पत्थर काटने की ताकत को

मैं अब रस्सियों की पूजा नही करता
मैंने नदी को देख लिया है।