भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाच का दरिया / प्रकाश
Kavita Kosh से
नाच एक बहता हुआ दरिया था
उसमें काँपते हुए तिनके को थामना कठिन था
काँपता हुआ तिनका दरिया का नाच था
दरिया के नाच को थामना कठिन था
दरिया को छूना नाचते हुए नाच को छूना था
नाच को छूना नाचते हुए दरिया को छूना था
दरिया के किनारे से नाच को देखना कठिन था
कि नाचते हुए दरिया और नाच में कूद जाना था!