भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नारा वंदेमातरम् / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूलो मत सदियों से अपना,नारा वंदेमातरम्
उपजे सोना धरा हमारी,प्यारा वंदे मातरम्

सजी निशा नवयुवती जैसे,मुखर रागिनी गा रही ।
खोल पलक को सरस निहारे,तारा वंदेमातरम् ।

किरणों के रथ बैठ दिवाकर,प्राची से संदेश दे,
हुआ सबेरा कर्मक चढ़ता,पारा वंदेमातरम् ।

धानी चूनर पहने लाजो,चंचल बाला सी धरा,
पीत वसन से लहरे परचम,न्यारा वंदेमातरम् ।

प्रेम नहीं फिर कहाँ मिलेगा,मत खोना अधिकार को,
अ़द्भुत धन सुख अपनेपन का ,सारा वंदेमातरम् ।