भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीड़ बुलाए / अवनीश सिंह चौहान
Kavita Kosh से
मंगल पाखी
वापस आओ
सूना नीड़ बुलाए
फूली सरसों
खेत हमारे
रंगहीन है
बिना तुम्हारे
छत पर मोर
नाचने आता
सुगना शोर मचाए
आँचल-धानी
तुमको हेरे
रुनझुन पायल
तुमको टेरे
दिन सीपी के
चढ़ आये हैं
मोती हूक उठाए
ताल किनारे
हैं तनहा हम
हंस पूछते
क्यों आँखें नम
द्वार खड़ा जो
पेड़ आम का
बहुत-बहुत कड़ुवाए