भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
मौसम से बेअसर रहा आया है
अनिद्रा का पत्थर।
इसका धैर्य इसे स्थायी बनाता है।
बिस्तर के साफ़ कोने में बैठकर
यह देखता रहता है कमरे का स्थापत्य
और इसकी सजावट।
चाय के लिए पूछने पर
यह उदासी से मुस्कुरा देता है
और सिरहाने पड़ी किताब उठा लेता है
यूँ ही पलटने के लिए।
इसे तर्कों से नहीं जीता जा सकता,
ना विनम्रता से ना बेचैनी से।
एक तपस्वी है यह।
तपस्या के अंत पर यह उठेगा
और मुझको ख़त्म कर देगा।