भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्र तुम्हारा रखा सामने / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
पत्र तुम्हारा रखा सामने अगणित भाव भरे हैं मन में
किंतु उन्हें अभिव्यक्ति दे सके ऐसे शब्द कहाँ से लाऊँ।
कैसे मन की बात बताऊँ॥
औरों पर क्या पत्थर मारेंखुद बैठे जब शीश महल में
बाहर का कोलाहल कैसे सुन पायें मानस कल-कल में।
जग से भागू किंतु हृदय से अब मैं भाग कहाँ पर जाऊँ।
कैसे मन की बात बताऊँ॥
बहुत भीड़ है शोर असीमित कैसे सुनूँ आज अंतर स्वर
अचिर स्फुटित स्वरों को बाँधे बने न अब तक ऐसे अक्षर।
असम्बद्ध-सी है मन वीणा मैं सुर ताल कहाँ से लाऊँ।
कैसे मन की बात बताऊँ॥
तुम अनलिखी बात पढ़ लोगे है ऐसा विश्वास हृदय में
इसीलिए शब्दों की नगरी में भटकूँ या मौन निलय में।
चिर पुंजित विश्वास हमारा मूक गीत मैं जिसके गाऊँ।
कैसे मन की बात बताऊँ॥