भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पश्यंती / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
करता हूँ आक्रमण धर्म के दृढ़ दुर्गों पर,
कवि हूँ, नया मनुष्य मुझे यदि अपनाएगा
उन गानों में अपने विजय-गान पाएगा
जिन को मैं ने गाया। वैसे मुर्ग़ों पर
निर्भर नहीं सवेरा होना, लेकिन इतना
झूठ नहीं है, जहाँ कहीं वह बड़े सवेरे
ऊँचे स्वर से बोला करता है, मुँह फेर
कोई पड़ा नहीं रह सकता है फिर कितना
उस में बल है। निर्मल स्वर की धारा
उस की अपनी है, जिस की अजस्त्र कल-कल में
स्वप्न डूब जाते हैं जीवन के लघु पल में—
तम से लड़ता है इस पश्यंती के द्वारा।
धर्म-विनिर्मित अंधकार से लड़ते लड़ते
आगामी मनुष्य, तुम तक मेरे स्वर बढ़ते।