भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ की रेल / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कू-कू छिक्-छिक्

भीग रहा है लोहा पानी बरस रहा है
कू-कू छिक्-छिक्

जिस पहाड़ पर ये गाड़ी चढ़ने वाली है
उसके भीतर एक गुफा है
जिसमें किस्से भरे हुए हैं
कू-कू छिक्-छिक्

वो पहाड़ खुद बादल बन कर तैर रहा है
बचपन की आँखों के निर्मल आस्मान में
उड़ते कोयले के टुकड़ों से आँख बचाना
कू-कू छिक्-छिक्...