भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँच / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'
Kavita Kosh से
मेरे स्वर फूटे अनजाने
मन के धनुष बाण कर ताने
मेघ उमड़ नाचो मेरे घर जब माँगे तब बरसाओ
जीतने माँगें लोग ताप रवि उतने ताप तपाओ
सहनशील श्री राम खड़े हैं
देखो शर-सन्धाने
सागर अमृत उगल तीर पर विनती के दिन बीते
‘लछमन वाण शराशन आनूँ’ छन में कर दूँ रीते
त्रेता के श्रीराम आज जन-जन
को चले बनाने
नन्दन बन की मधुर बाँसुरी सुन न पड़ी कानों में
चक्र सुदर्शन का घर्र-घर्र स्वर बजता अब प्राणों में
आज बिवस हो फिर से हरि को
पाञ्चजन्य है पड़े उठाने
कुंती सूत बृहनला ने किया है, फिर से हुंकार
रे रूठा गाण्डीव आ गया कर में फिर पहली टंकार
झुको-झुको अय! विश्वनाश
है गान्डीव के ताने