भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँव बढ़े तो / शिवदेव शर्मा 'पथिक'
Kavita Kosh से
आगे चला मुसाफिर उसके पीछे लम्बी राह बन गई,
कवि के मन की आह ज़माने के सीने की आह बन गई!
कलम चली तो सहमा शोषण,
पाँव बढ़े तो किरण अलापी,
अपनी लघुता पर क्या रोना?
बामन ने भी धरती नापी!
चला अकेला जो भी, उसका दुनिया यहीं गवाह बन गई,
कल तक थी जो नदी आज वह छूते-छूते थाह बन गई!
एक बटोही चला अकेला,
सूने में भी पाँव बढ़ाए,
चल चलकर जलनेवाले की,
चाह यही युग मंज़िल पाए
ठुकराकर युग जिसे दुलारे, ऐसी उसकी चाह बन गई,
आगे चला मुसाफिर उसके पीछे लम्बी राह बन गई!