भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
रेत में
तलाश करते पानी के सोते
पूरी हो जाती है उमर
जब सी सोते में
धकेल देता है कोई
मिल जाता है पानी
पूरी हो जाती है तलाश
हाथ आ जाती है गहराई अपनी
यह एहसास
नहीं होता तो अच्छा था
तलाश चलती रहती
उम्र पूरी भी होती, सहानुभूति तो मिलती।