भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुस्तकालय / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
क्या कभी पुस्तकालय की
सूची में खोजी है तुमने कोई
किताब
क्या अनुभव की है
वह खुशी
जो वांछित किताब के मिल जाने पर
दौड़ जाती है रगों में
खून की तरह
और अनुभव किया होगा
एक क्षण का तीव्र दुख भी
जब नहीं मिली होगी
वह किताब
जिसके पढ़ने की बहुत तलब है
तुम्हें।