भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार कर ले नहीं तो फाँसी चढ़ जाएगा / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार कर ले नहीं तो फाँसी चढ़ जाएगा - २
यार कर ले नहीं तो यूँ ही मर जाएगा
प्यार कर ले ...

जीते हारे सैकड़ों तीर से तलवार से - २
मेरे साथ मुस्करा दिल को जीत प्यार से
विचार कर ले नहीं तो पीछे पछताएगा
प्यार कर ले ...

चोरी करी चोर बना रोज़ कोई घात है
आज तेरी ज़िन्दगी जैसे काली रात है - २
पार कर ले नहीं तो चक्कर पड़ जाएगा
प्यार कर ले ...