भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रभु का भेद / नाराइन सिंह ‘सुभाग’
Kavita Kosh से
ज्ञानों के सागर वेद
उसमें प्रभु छुपाया
अपना भेद
हम तेरा सेवक प्रभु
तू तो इन्सान के देवक
लेना है तो साफ कर अपने प्रभु
का मन्दिर
ता वो भर देगा
बिद्या-ज्ञान से तेरा दिल
पुण्य में है तेरी भलाई
ध्यान धर
तो पाप दूर हो जाई।