भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फलक / लीना मल्होत्रा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम्हारे पास सिगरेट थी
मेरे पास सूरज
सप्तपदी में दोनों ही शामिल न थे !
फिर जब मैंने
सूरज को धो-पोंछकर, चमकाकर फलक पर रखा
तो धरती क्यों गाढे धुएँ से भर गई
क्या तुम्हारी सिगरेट मेरे सूरज से जलती थी ?