भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर बताएँगे / अनीता कपूर
Kavita Kosh से
					
										
					
					चलो फिर बताएँगे 
जमाने ने किए कितने सितम 
और हमने कितने सहे
चलो फिर बताएँगे 
लोगों ने कितनी बार तोड़ा दिल
और हमने कितने सिये
चलो फिर बताएँगे
कितने रिश्ते बेमानी हुए 
और कितने हमने जी लिए 
चलो फिर बताएँगे
 
	
	

