भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल जो खिले नहीं / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
हम सिर्फ उन फूलों के बारे में जानते हैं
जो हमारे आसपास खिले
जो खिले ही नहीं
जो बीज से आगे ही नहीं बढ़े
वे भी फूल हो सकते थे
यह ख्याल आता है लेकिन कभी-कभी
बस आता है और चला जात है।