भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फोटो नानी की / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत पुरानी
बच्चों ने देखी
कल फोटो अपनी नानी की
 
चकित हुए वे
एलबम था वह पिछली यादों का
उनमें छिपा हुआ था किस्सा
मीठे वादों का
 
बच्चे बोले -
'नाना, यह तो
राजकुमारी परी-कहानी की'
 
उनका कहना सच था
वह थी राजकुमारी ही
हमें बहुत भातीं थीं
उसकी बातें सारी ही
  
चर्चा थी
कनखी-कनखी
उसकी ही आँखों के पानी की
 
मिली हमें वह शहजादी थी
पहले सावन में
और बंध गये थे हम दोनों
रस के बंधन में
 
बच्चों ने कल
सुनी कहानी
हमसे फिर परियों की रानी की