भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचपन की अनुभूति / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचपन की अनुभूति डायरी के पन्नों पर उतरी।
मैंने इसे सहेजा जैसे पलक सहेजें पुतरी।

बरसों साथ किसी के देखा
मंदिर वाला मेला।
बरसों साथ किसी के पनघट-
नदिया-तट पर खेला।
पता नहीं कब हुई दोपहर और साँझ कब गहरी।
बचपन की अनुभूति डायरी के पन्नों पर उतरी।

अपने मुख से कहती हैं ये
बीती हुई कहानी।
अलमारी से मिली चिट्ठियाँ
मुझको बहुत पुरानी।
कुछ की पड़ी लिखावट फीकी कुछ चूहों ने कुतरी।
बचपन की अनुभूति डायरी के पन्नों पर उतरी।

जब-जब मन के कैनवास पर
सुधि ने चित्र बनाया।
तब-तब मैंने सोचा-अब तक
क्या खोया-क्या पाया।
इसी सोच में प्राण लाँघने लगे देह की देहरी।
बचपन की अनुभूति डायरी के पन्नों पर उतरी।