भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा-2 / तुलसी रमण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ की गोद में
दूध की धार में लीन
धार टूट जाने पर
पीटता माँ का वक्ष
गाची१ में बंधा
मां की पीठ पर सवार
कंधों से झूलता
वेणी से खेलता
      दुनिया के खेल
माँ के हाथों की
      उंगलियाँ मरोड़ता
गिनता
      संसार की संख्याएं
माँ का हाथ लिए
जग के विस्तार में
बढ़ाने लगता अपना दूसरा हाथ
देखती रहती
माँ की आँख
पिघलता जाता
उसका अंतर

- १. कमर में बांधा जाने वाला वस्त्र -