भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदलते समय की औरतें / किरण मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुराने समय की औरते
अपने में खोई हुई
गर्दन झुकी हुई
ख़्वाबों का लबादा ओढ़े हुए
ब्रेक लगी गाड़ी की तरह
अपने ठीए पर हिलती-डुलती
पर अन्दर से स्टार्ट

आज की औरते
विशिष्ट ,सुन्दर
उछाल मारती
तेज रफ़्तार गाड़ी
मन-मुताबिक स्टेशन पाती
गन्तव्य पर पहुँचकर
ख़ाली-ख़ाली
झुलसा देने वाली
मन की धूप के साथ अकेली