भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत सजाना संवर जाना / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
बहुत सजना संवर जाना
ही होता है बिखर जाना
कभी जब बाग़ में
हम तुम टहलते
फूल चुनतेथे
अकेले बैठकर गुमसुम
महकते स्वप्न बुनते थे
कहां मालूम था
ये फूल ही
टूटे सपन से हैं
कहां मालूम था
ये स्वप्न ही
टूटे सुमन से हैं
सुमन चुनना
सपन बुनना
ही होता है संवर जाना