भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात नहीं छोटी / दिनेश शर्मा
Kavita Kosh से
दाल मिले औ रोटी
बात नहीं ये छोटी
खून पसीना इक कर
छू पाओगे चोटी
मकसद हल करने को
सीख बिठाना गोटी
मनचाहा फल मिलना
कोशिश माँगे मोटी
बरकत इस पर निर्भर,
नीयत खरी या खोटी
मनचाहे दिन आए
देखूं काट चिकोटी
मतलब घी खाने से
नाक कटे या चोटी