भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

असीम ऊंचे
आकाश में
क्यूं मरता है भार
पानी को उठाए
आओ बादल !


करूं हल्का
थोड़ा झुक
मरुधरा पर !

भर-रीत
रीत-भर की
रीत पाल
प्रीत पाल
बनेगी बात
हो जाएगी
रेत की जात !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"