भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल आए / सूर्यकुमार पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाव बनाएँ, हम तैराएँ,
ताली ठोकें, मौज मनाएँ ।
बादल आए, बादल आए ।

पानी बरसा टपटप-टप,
चलो नहाएँ छपछप-छप ।
लड्डू खाएँ गपगप-गप ।

छाता-रेनकोट हम लाएँ,
बादल आए, बादल आए ।

बूँदें गिरतीं छमछम-छम,
बिजली चमकी चमचम-चम ।
ढोल बजाएँ ढमढम-ढम ।

झूला डालें, पींग बढ़ाएँ,
बादल आए, बादल आए ।