भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाहर / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात है, अकेलापन है, ठण्ड है,
जेल के दरवाज़े मजबूती से बन्द हैं ।

जेल के अन्धेरे में शाखाएँ राह छेज रही हैं,
और घास इस अन्धेरे में आकाश सहेज रही है ।

आकाश बन्द है जेल के ताले में,
सूरज निकला, जेल टूट गई उजाले में ।

ठण्ड है भारी, सारा बदन ठिठुर रहा है,
अपनी बाँहों में बान्ध मुझे पाला विपुर रहा है।
                        
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय